अमिताभ बच्चन
जब जया पर
अचानक भड़क गए 

Trending

जया बच्चन का आज अपना 75वां जन्मदिन
मना रही हैं। 1971 में रिलीज हुई फिल्म गुड्डी से
अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली जया
अब राजनीतिक दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं।

5 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर
दिखने के बाद उन्होंने 25 साल की उम्र में
अमिताभ बच्चन से शादी कर ली थी।

शादी के 18 साल तक उन्होंने फिल्मों से दूरी
बना ली और पूरा ध्यान परिवार पर दिया।

जब बिग बी कुली के सेट पर हादसे के
शिकार हो गए थे तो पति के जल्दी ठीक होने की
उम्मीद में जया ने ऐसा कोई मंदिर नहीं छोड़ा,
जहां उन्होंने जा कर पूजा अर्चना न की हो।

इसी दौरान वो मुंबई के नामी डॉन वरदराजन के
पंडाल में भी जाया करती थीं। वरदाराजन धार्मिक
किस्म का शख्स था। वो हमेशा गणेश चतुर्थी के
मौके पर पंडाल लगवाता था, जहां पर
कई एक्ट्रेसेस आया करती थीं।

जया और बिग बी के रिश्ते में छोटी-मोटी
नोक-झोंक के किस्से भी मशहूर हैं। एक बार
बिग बी पत्रकारों के साथ खाना खा रहे थे।
उसी समय जया ने गलती से चावल
पूछ लिया, जिस पर वो भड़क गए थे।

बिग बी का गुस्से का कारण इंटरव्यू में
हुए पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल थे।
जिसमें रेखा के साथ रिश्ते पर भी सवाल किया
गया था। इस बात से बिग बी गुस्सा थे,
जो उन्होंने जया पर निकाल दिया।

जया ने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में
काम किया है। एक इंटरव्यू में संजीव ने बताया
कि उन्हें मलाल रहा कि वो किसी फिल्म में उनके
बेटे का रोल नहीं निभा सके। उनका मानना था
कि जया एक अच्छी मां का रोल बेहद संजीदगी
के साथ निभा सकती हैं।

पद्मश्री से सम्मानित जया ने
33 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और
आज 1001 करोड़ की मालकिन हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here