शाहरुख की चाइल्डहुड
फ्रेंड थीं सैफ की
EX वाइफ अमृता 

Entertainment

सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह
पावरफुल फैमिली से थीं। इसलिए फिल्मों में आने
के लिए अमृता को ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा।

अमृता की मां रुखसाना और शाहरुख की
मां लतीफ कांग्रेस लीडर और अच्छी दोस्त थीं।
अमृता और शाहरुख एक ही स्कूल में
पढ़ते थे और उनमें दोस्ती थी।

अमृता ने सनी देओल के साथ पहली
फिल्म बेताब की जो सुपरहिट रही। शादीशुदा
सनी के साथ अमृता का अफेयर चर्चा में रहा। 

ब्रेकअप के बाद अमृता की जिंदगी में
आए सैफ अली खान। सैफ-अमृता से 12 साल
छोटे थे। सैफ ने कई दफा अमृता से डेटिंग के
लिए पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। 

अमृता का इनकार समय के साथ इजहार
में बदला। 1991 में अमृता ने धर्म बदल कर सैफ
से शादी कर ली। शादी के बाद अमृता ने कई
बड़ी फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया। 

शादी के 4 साल बाद अमृता ने सारा और
इब्राहिम को जन्म दिया। बच्चे होने के कुछ सालों
बाद ही सैफ-अमृता में झगड़े शुरू हो गए।

सैफ-अमृता ने 2004 में तलाक ले लिया। सैफ
ने अमृता को 5 करोड़ रुपए की एलुमनी देनी थी,
लेकिन वो सिर्फ 2.5 करोड़ ही दे पाए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here