जाह्नवी कपूर की
सौतेली बहन का BF
रोहन कौन हैं

Entertainment

जाह्नवी कपूर की सौतेली बहन
अंशुला ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप
को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया।

सोशल मीडिया पर उन्होंने मालदीव की
फोटोज शेयर की हैं, जिनमें अंशुला बॉयफ्रेंड
रोहन के साथ समुद्र के बीचोंबीच रोमांटिक
पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए अंशुला ने लिखा-
'366' जिसका मतलब है कि कपल के
रिलेशनशिप को एक साल पूरा हो गया।

फोटोज सामने आने के बाद सेलेब्स ने
अंशुला को बधाई दी। बहन जान्हवी और
खुशी कपूर ने फोटो पर हार्ट रिएक्ट किया है।

अंशुला के बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर पेशे से
स्क्रीन राइटर हैं। उन्होंने 'नॉर्मल, द नॉवलिस्ट और
नेवर टू लेट' जैसी शॉर्ट फिल्म के स्क्रीनप्ले लिखे हैं।

रोहन ने सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
और बतौर कॉपी राइटर भी काम किया है।

कपल के रिलेशनशिप की खबरें तब सुर्खियों
में आईं, जब अंशुला ने सोशल मीडिया पर उनके
साथ इंस्टाग्राम पर बूमरैंग शेयर किया था। 

पिछले साल भी अंशुला अपने बर्थडे पर
रोहन के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गई थीं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here