अमिताभ और सलमान
जैसे होस्ट नहीं शाहरुख
-अरबाज खान
Entertainment
एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने
चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’
की वजह से सुर्खियों में हैं।
हाल में मीडिया को दिए इंटरव्यू में
अरबाज ने शाहरुख की होस्टिंग स्किल्स
पर सवाल उठाया है।
अरबाज ने कहा कि शाहरुख
‘कौन बनेगा करोड़पति’ को उतने अच्छे से
नहीं कर सके, जबकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन
ने शो को सक्सेसफुली हैंडल किया है।
अरबाज ने अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स
को लेकर कहा कि उनके अंदर ये सारी चीजें
स्वभाविक रूप से हमेशा से रही हैं।
लोगों ने मुझे देखकर यही सोचा
होगा कि मैं बतौर होस्ट काफी
मिलनसार और नेचुरल हूं।
शाहरुख बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर
अमिताभ और सलमान की तरह टिक
नहीं पाए। हो सकता है ऑडियंस को स्क्रीन
पर उनकी प्रेजेंस फेक लगी हो।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here