अरशद ने श्रीदेवी को
सिखाया था डांस

Entertainment

अरशद वारसी 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
अरशद ने 'मुन्ना भाई' में 'सर्किट' का रोल हो,
गोलमाल में 'माधव' का और ' जॉली एल एल बी'
में जॉली का रोल बखूबी निभाया। 

बहुत कम उम्र में अरशद के पेरेंट्स
गुजर गए। घर के गुजारे के लिए वो
पढ़ाई छोड़कर सेल्समैन बन गए।  

अरशद को डांस का काफी शौक था,
इसलिए उन्होंने एक डांस ग्रुप ज्वाइन किया और
कोरियोग्राफर की तरह काम करने लगे। 1991 में
अरशद ने इंडिया डांस कॉम्पिटिशन जीता।

'फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा'
के लिए अरशद ने श्रीदेवी और अनिल कपूर
को डांस स्टेप्स सिखाए। 

अरशद ने मारिया गोरेट्टी से लव मैरिज की। 
लेकिन शुरू में वो काम में इतने बिजी रहते कि
वाइफ को समय नहीं दे पाते, उनके तलाक तक
की खबरें आ रही थीं। लेकिन अभी
अरशद और मारिया साथ हैं।

अरशद की नेटवर्थ 111 करोड़ रुपए है।
उन्हें हार्ले डेविडसन, डुकाटी मॉन्सटर 797,
ऑडी क्यू 7 और वोक्सवैगन बीटल जैसी
लग्जरी गाड़ियां उनके कलेक्शन में हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here