महमूद साहब ने मेरा
करियर बर्बाद किया
-अरुणा ईरानी

Entertainment

वेटरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में
एक पॉडकास्ट शो में अपनी पर्सनल लाइफ
 से लेकर रिलेशनशिप के बारे में बात की।

शो में जब अरुणा से उनके पहले रिलेशनशिप
 को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि
 महमूद साहब ने उनका करियर बनाया भी
और बर्बाद भी किया।

एक्ट्रेस मानती हैं कि दोनों एक दूसरे को
पंसद करते थे और दोस्त से ज्यादा थे।
चीजें तब खराब होनी शुरू हुईं जब हम
दोनों की शादी की अफवाह फैली।

अरुणा ने बताया कि महमूद साहब बड़े स्टार
थे इसलिए सब उनसे ही सवाल करते थे। वो
न ‘हां’ कहते और न ही ‘ना’, जिसके कारण
 एक्ट्रेस का करियर खराब होता गया।

महमूद साहब को लगता था कि अगर
 अरुणा ईरानी हीरोइन बन गई तो
वो अकेले रह जाएंगे।

अरुणा ने शो में पति कुकू कोहली संग
अपने रिश्तों को लेकर भी बात की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here