कियारा की वजह से
होने वाला था
अशनीर का तलाक
Entertainment
अशनीर ने अपनी बायोग्राफी में खुलासा किया
है कि एक बार उन्होंने कियारा आडवाणी को
लेकर मजाक किया जो उन पर भारी पड़ा।
मजाक की वजह से अशनीर की
वाइफ माधुरी इतनी भड़क गईं कि
तलाक तक की नौबत आ गई।
अशनीर ने बायोग्राफी में लिखा, 'मैंने अपनी मां
को चिढ़ाते हुए कहा कि अगर इस समय मेरी
शादी होती तो कियारा आडवाणी का रिश्ता आता।'
अशनीर ने लिखा कि जब मैं फ्लाइट में बैठा
तो माधुरी मुझ पर इतना चिढ़ गई कि उसने अपनी
ज्वेलरी उठाकर मुझ पर फेंकी, मैं बाल-बाल बचा।
वाइफ ने गुस्से से मुझसे कहा कि मैंने तुमसे
शादी की थी तो तुम्हारे पास कुछ नहीं था और
आज तुम्हें कियारा से शादी करनी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here