वेब सीरीज बनाना
 ज्यादा चैलेंजिंग 

Entertainment

मेल डोमिनेटिंग फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म
मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी ने फाडू, निल
बटे सन्नाटा जैसी क्लासी फिल्में बनाईं। 

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्मों में
 महिलाएं पावरफुल रोल में नजर आती हैं।

अश्विनी ने इंटरव्यू में बताया कि वेब
सीरीज बनाना फिल्म मेकिंग से ज्यादा
 टफ है, क्योंकि आपको एक बार में
कई सीरीज पर काम करना होता है।

अश्विनी ने कहा, ‘ये सिनेमा के लिए
 बेस्ट टाइम है, क्योंकि हम किसी भी
मीडियम के जरिए कहानियां बना सकते हैं।’

अश्विनी के अनुसार, आज के समय में
स्टोरीटेलर कौन है, यह ज्यादा जरूरी है,
 न कि महिला या पुरुष डायरेक्टर। 

फिल्म मेकर अश्विनी का मानना
 है कि फिल्म मेकिंग में जेंडर डिवाइड
कम होना चाहिए। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here