वॉर 2 के लिए
32 करोड़ फीस लेंगे
अयान मुखर्जी

Entertainment

फिल्म 'वॉर 2' का डायरेक्शन करने
के लिए यशराज फिल्म्स की अयान मुखर्जी
से बात चल रही है। पहले यह फिल्म
सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले थे।

अयान इस फिल्म के लिए तकरीबन
32 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जा रही है।

ऋतिक रोशन स्टारर ये फिल्म 2024 के अंत
या 2025 की शुरुआत में रिलीज होगी। 

वॉर के पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने
डायरेक्ट किया था। लेकिन उन्हें यशराज फिल्म्स
ने अब दूसरी फिल्म की जिम्मेदारी दी है।

करण जौहर चाहते थे कि अयान पहले
ब्रह्मास्त्र के सीक्वल पर काम करें और उसके
बाद वॉर 2 की मेकिंग स्टार्ट करें। 

करण इस बात से नाराज हैं कि अयान ने
ब्रह्मास्त्र के सीक्वल को मझधार में छोड़ दिया है। 

कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अयान को पहले
ब्रह्मास्त्र-2 में काम करना था। करण जौहर ने
इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपए से
अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है।

वॉर का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपए
बताया जा रहा है। यह यशराज स्पाई
यूनिवर्स की छठी फिल्म है। 

इससे पहले 'पठान', 'वॉर' और
'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्में पहले ही
इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here