'सेट पर बचा हुआ
खाना जरूरतमंदों में बांटते थे सलमान'- आयशा जुल्का
Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने
हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान
खान की जमकर तारीफ की।
एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान दरियादिल
इंसान हैं। वो सेट पर बचने वाले खाने को
पैक करा कर भिखारियों में बांट देते थे।
आयशा जुल्का ने 1991 में सलमान खान
के साथ फिल्म ‘कुर्बान’ में काम किया था।
इसी फिल्म के साथ आयशा ने बॉलीवुड
में डेब्यू किया था।
आयशा के अलावा भी कई
सेलिब्रिटीज ने सलमान की
दरियादिली की तारीफ की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान ने
अपने चैरिटेबल ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन के जरिए सैकड़ों बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here