पिता से दूर जाना
पड़ता है- आयुष्मान 

Entertainment

आयुष्मान खुराना के पिता और
मशहूर ज्योतिषाचार्य पी. खुराना का
19 मई को निधन हो गया। 

आयुष्मान खुराना ने पिता पी. खुराना
के लिए प्रेयर मीट रखी। एक्टर ने इसकी
तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और पिता
की याद में इमोशनल पोस्ट लिखा।

आयुष्मान ने पोस्ट में लिखा, 'मां का खयाल
रखना और हमेशा साथ रहना। पिता जैसा बनने के
लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से।'
तस्वीरों में आयुष्मान मां और
भाई अपारशक्ति खुराना भी नजर आ रहे हैं।  

एक्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'पहली बार
ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और
बहुत करीब हैं हमारे। आपने जो खूबसूरत यादें
और प्यार दिया और जिस तरह हमारी
परवरिश की, उसके लिए शुक्रिया पापा।'

आयुष्मान खुराना हमेशा से पिता के करीब
रहे हैं। पी. खुराना ने ही अपने बेटे आयुष्मान खुराना
के एक्टर बनने की भविष्यवाणी की थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here