शाहरुख की फिल्म
देखकर रखा
अपना नाम बादशाह

Entertainment

शाहरुख खान की दीवानगी ऐसी कि
लड़के ने अपने अब तक के स्टेज नेम
'कूल इक्वल' को बदलकर बादशाह कर लिया।

बात हो रही है फेमस सिंगर बादशाह की।
बादशाह का असली नाम
आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है।

15 साल की उम्र से ही बादशाह दिल्ली
के क्लबों में परफॉर्म करते थे और इसके
बदले उन्हें महज 1500 रुपए मिलते।

दिल्ली के इस लड़के के गाने बिलबोर्ड से
लेकर बीबीसी एशियन नेटवर्क चार्ट तक में शामिल किए गए। भारत के रैप म्यूजिक को वर्ल्ड मैप
पर लाने में बादशाह एक बड़ा नाम है।

पंजाबी म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड तक में
बादशाह ने कई हिट गाने दिए। लेकिन गानों से
ज्यादा वह अपने लग्जरी जूते, ड्रेस और कारों
की वजह से 'टॉक ऑफ द टाउन' रहे। 

फिलहाल, बादशाह अपने हालिया रिलीज
गाने 'सनक' पर मचे हंगामे को लेकर चर्चा में हैं।
बढ़ते विवाद पर सिंगर को माफी मांगनी पड़ी।

बादशाह ने करियर की शुरुआत 2006 में
म्यूजिक ग्रुप-माफिया मुंडीर क्रू के साथ की।
उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ एलबम
‘गेटअप जवानी’ में भी काम किया। 

बादशाह का मानना है कि स्ट्रगल हर किसी को
करना पड़ता है। कई बार गाने की रिकॉर्डिंग के लिए
दिल्ली से चंडीगढ़ आने-जाने के लिए पैसे नहीं होते।
कई बार बस में बिना किराया दिए ही सफर करते।

बादशाह को 14 साल से ही गाने का
खूब शौक रहा। इसी वक्त हर तरफ शाहरुख
की फिल्म 'बादशाह' की चर्चा थी। 

इस फिल्म को देखकर ही आदित्य प्रतीक सिंह
सिसोदिया शाहरुख का फैन बन गए और
अपना नाम बादशाह रख लिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here