‘लगान’ फिल्म ने बदली
किस्मत- यशपाल

Entertainment

फिल्म लगान में लाखा के रोल से
पॉपुलैरिटी पाने वाले यशपाल शर्मा ने बचपन में
गोबर उठाया, गाय-बकरियां चराने से लेकर
साइकिल का पंचर बनाने तक का काम किया।

यशपाल ने अब तक गंगाजल, अपहरण
सहित 53 फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वे
तमिल फिल्म ‘अयोति’ में नजर आएंगे।

यशपाल कहते हैं कि मेरे पिताजी
चपरासी की नौकरी करते थे। उनकी सैलरी
से खर्च चलाना मुश्किल था। इसलिए मैंने
कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया।

रामलीला से शुरू हुआ एक्टिंग का
सफर उन्हें NSD तक ले गया, वहां से
यशपाल ने एक टीवी शो करके
फिल्मों में एंट्री ली।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें