एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में अपने
चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' में भारती सिंह
को गेस्ट के तौर पर होस्ट किया।
करीना और भारती ने शो पर अपने फेवरेट फूड
से लेकर बच्चों तक बात की। साथ ही भारती के
कॉमेडियन बनने की जर्नी पर भी बात की।
शो पर एक गेम की तरह करीना ने
भारती को कुछ सिचुएशन दी। गेम के एक राउंड
में करीना ने भारती को जिद्दी और नखरेबाज
बच्चों को रेट करने के लिए कहा।
भारती ने बेटे की शैतानी को रेट करते हुए
कहा 'अच्छे लगते हैं मुझे जिद्दी बच्चे, मैं चाहती हूं
मेरा बच्चा मॉल में लेटे और मेरी इंसल्ट हो।'
बातचीत के दौरान भारती ने मजेदार अंदाज
में बताया कि वो दोबारा मां बनना चाहती हैं,
लेकिन इस बार उन्हें बेटी चाहिए।
भारती ने पूछा, 'क्या आप ऐसे किसी डॉक्टर
को जानती हैं जिसके पास लड़की पैदा करने
का कोई इंजेक्शन हो।' इस पर करीना ने कहा,
'मेरे दो बेटे हैं, मुझे कोई आइडिया नहीं
ऐसे किसी डॉक्टर का।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here