मैडम ने मुझे
देर रात बुलाया था:
शिव ठाकरे
Entertainment
'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे
सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में उन्हें
कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा।
इंटरव्यू में शिव ने बताया कि मुंबई आने के बाद पता चला कि यहां सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी कास्टिंग काउच का डर होता है।
शिव ने बताया कि एक बार वो ऑडिशन
के लिए गए। वहां पर एक आदमी उन्हें बाथरूम
लेकर गया और बोला कि यहां मसाज सेंटर है।
शिव ने कहा- मुझे ऑडिशन और मसाज सेंटर के
बीच कोई लिंक नहीं समझ आया। उस आदमी ने मुझसे कहा- ऑडिशन के बाद आप यहां आओ।
शिव ने तब महसूस किया कि जब
कास्टिंग काउच की बात आती है तो पुरुषों और
महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होता।
एक्टर ने बताया कि एक बार एक
मैडम ने काम देने के बहाने मुझे आधी रात में
घर बुलाया। मेरे मना करने पर वो इंडस्ट्री में
काम न मिलने की धमकी देनी लगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here