सोनू सूद के नाम
सबसे बड़ी
नॉनवेज प्लेट

Entertainment

कोरोना में हजारों लोगों की मदद कर
सोनू सूद मसीहा बन गए थे। उन्हें इसके लिए
कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

हाल ही में एक्टर ने एक फोटो
पोस्ट की, जिसमें वो एक बड़ी थाली के
पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।

खास बात ये है कि इस थाली को
सोनू सूद का नाम दिया गया था। 

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते
हुए सोनू ने लिखा- एक शाकाहारी आदमी के
नाम देश की सबसे बड़ी प्लेट देखना अद्भुत है।

सोनू सूद के नाम से इतनी बड़ी थाली बनाने
वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी है।
ये होटल हैदराबाद में है।

होटल के इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू के सम्मान
में लिखा, 'सर, आपका दिल सबसे बड़ा है।
हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं
मिल सकता था। हैदराबाद आने के लिए
आपका बहुत धन्यवाद।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here