रकुलप्रीत फिल्म में बेचती दिखीं कंडोम
Entertainment
सेक्स एजुकेशन के बारे में न तो स्कूलों में
ठीक से पढ़ाया जाता है और न ही इसके बारे
में कोई बात करना पसंद करता है।
‘छतरीवाली’ फिल्म इसी टॉपिक को लेकर है।
इसके अलावा कई और फिल्में बन चुकी हैं जो इस
सेंसिटिव मुद्दे के बारे में खुल कर बात करती हैं।
ओटीटी पर रिलीज हुई 'छतरीवाली'
एक ऐसी फिल्म है, जिसमें केमिस्ट्री जीनियस
लड़की सान्या एक कंपनी में कंडोम टेस्टर
के तौर पर काम करती है।
फिल्म में सान्या का किरदार रकुलप्रीत
निभा रही हैं। सान्या को भी शुरू में कंडोम
की बात करना नहीं भाता, इसलिए
शुरुआत में ट्यूशन पढ़ाती है।
घर का खर्च उसी की सैलरी से
चलता है, लेकिन घरवालों को वह अपनी
नौकरी के बारे में बता नहीं पाती।
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म
‘जनहित में जारी’ में भी कंडोम का इस्तेमाल
कितना जरूरी है, यह बताया गया है।
2019 में रिलीज हुई फिल्म
'मेड इन चाइना' में भी सेक्स पॉवर बढ़ाने
वाली दवाई को लेकर बात की गई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here