सेलेब्रिटीज के
महंगे तलाक
Entertainment
आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी के लिए
पहली पत्नी पायल को तलाक दिया जिसके लिए
उन्हें 50 करोड़ एलिमनी देनी पड़ी।
मलाइका ने अरबाज से तलाक के
बदले में अपने सेटेलमेंट के लिए 10 से
15 करोड़ रुपए की मांग की।
रिया पिल्लई ने संजय दत्त से तलाक के
बदले में एक्टर से बांद्रा का अपार्टमेंट और
8 करोड़ की भी मांग की।
सुजैन खान ने डिवोर्स के लिए ऋतिक रोशन से
400 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी।
380 करोड़ पर फाइनल सैटलमेंट हुआ।
रीना दत्ता ने फैमिली के खिलाफ जाकर
घर से भागकर आमिर से शादी की थी। तलाक के
बदले रीना ने आमिर से 50 करोड़ रुपए लिए।
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से
तलाक के बदले 5 करोड़ की एलिमनी मांगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here