प्राण पहले विलेन,
जिनकी फीस हीरो से
ज्यादा थी

Entertainment

भारी आवाज और आंखों से ही खौफ पैदा कर
देने वाले प्राण सिकंद बॉलीवुड में सबसे आलादर्जे
के विलेन रहे हैं। 7 दशक के एक्टिंग करियर में
उन्होंने एक से एक यादगार किरदार निभाए हैं।

वे पहले ऐसे विलेन थे, जिनको देखकर
लोग अक्सर डर जाया करते थे। आज इन्हीं
प्राण सिकंद का 104वां जन्मदिन है।

प्राण की अदाकारी का ही कमाल था कि
लोग उन्हें घर बुलाने से बचते थे, साथ आने-जाने
या ठहरने से कतराते थे। औरतें उनसे बात करने में
भी डरती थीं, उन्हें देखकर छिप जाया करती थीं। 

एक इंटरव्यू में प्राण ने खुद इसका
जिक्र किया था कि मैं जब सड़कों पर निकलता
था तो लोग मुझे गुंडा, लफंगा और बदमाश
कहकर बुलाते थे। लोगों ने अपने बच्चों का
नाम प्राण रखना बंद कर दिया था।

मगर असल जिंदगी में प्राण साहब
इससे बिलकुल उलट निहायत शरीफ
और सुलझे हुए इंसान थे।

जिंदगी के शुरुआती सालों में उनका जुनून
फोटोग्राफर बनने का था। लेकिन, लाहौर में एक
पान की दुकान पर खड़े-खड़े इन्हें फिल्मों का
ऑफर मिला। तब लाहौर भारत का ही हिस्सा था। 

प्राण 1947 तक लाहौर में ही कई फिल्में कीं,
फिर विभाजन के बाद भारत आ गए। मुंबई में
करियर दोबारा शुरू किया। प्राण ऐसे विलेन बने
जिनकी फीस हीरो या विलेन से ज्यादा होती थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here