जोहरा की शादी
 रोकने को
3 बार किया फेल

Entertainment

फिल्मों में दादी का रोल निभाने वाली
जोहरा सेहगल की आज 111वीं बर्थ
एनिवर्सरी है। आज उनके बर्थ एनिवर्सरी
पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से।

जोहरा को अमिताभ बच्चन '100 साल की बच्ची'
कहते थे। यूपी की नवाब फैमिली में जन्मीं जोहरा
के पिता रूढ़िवादी विचारधारा के थे। वो चाहते थे
कि दसवीं के बाद उनकी शादी हो जाए।

जोहरा की प्रिंसिपल को ये बात पता
चली तो उन्होंने दसवीं की परीक्षा में जोहरा
को 3 बार फेल करवा दिया। वैसे जोहरा
पढ़ने मे बहुत अच्छी थी।

पढ़ाई के दिनों में जोहरा ने कई सारे नाटकों
और डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिया जिसके लिए उन्हें
काफी सराहना मिली। यहीं से उनका रुझान
एक्टिंग और डांसिंग की तरफ बढ़ गया। 

यूरोप में रहने वाली जोहरा की मामी ने उन्हें
मैरी विगमैन के बैले डांस स्कूल में एडमिशन लेने
के इंस्पायर किया। जोहरा ने एंट्रेंस
एग्जाम पास कर
बैले डांस स्कूल ज्वाइन कर लिया। वो इस स्कूल
में एडमिशन लेने वाली पहली भारतीय थीं।

डांस स्कूल में उनकी मुलाकात फेमस डांसर
और कोरियोग्राफर उदय शंकर से हुई। जोहरा उन्हीं
के डांस ग्रुप का हिस्सा बन गईं, जिसके बाद
उन्होंने जापान समेत यूरोप के कई हिस्सों
को करीब से देखा।

1940 में जोहरा भारत वापस लौट आ गईं और
अल्मोड़ा में उदय शंकर कल्चरल सेंटर में काम
करने लगीं। यहीं पर जोहरा युवा वैज्ञानिक,
पेंटर और डांसर कामेश्वर सहगल से मिली।

बाद में जोहरा ने 8 साल छोटे कामेश्वर से
शादी कर ली।ये शादी दोनों के परिवार को पसंद
नहीं आई। हालात इतने बिगड़ गए थे कि
दोनों परिवारों के बीच खूब बवाल हुआ। 

1945 में जोहरा IPTA से जुड़ गईं और
जगह-जगह जाकर प्ले करने लगीं। इसके बाद
उन्होंने चेतन आनंद की फिल्म 'नीचा नगर' से डेब्यू किया। ये पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे कांस
फिल्म फेस्टिवल में भेजा गया था और विनर भी रहीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here