रेड लाइट एरिया का
दर्द दिखाती फिल्में 

Entertainment

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी'
में दिखाया गया कि किस तरह लड़कियों को
धोखा देकर रेड लाइट एरिया में बेचा जाता है,
वहां का माहौल कैसा होता है।

फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन
लीड रोल में थीं। फिल्म में तवायफों के
एहसासों और उनकी जिंदगी की तकलीफों
को दिखाया गया है।

'देवदास' फिल्म में माधुरी दीक्षित ने
एक वेश्या 'चंद्रमुखी' का रोल प्ले किया था।
फिल्म में बताया गया कि तवायफ को प्यार
करने का भी अधिकार नहीं।

मधुर भंडारकर की फिल्म 'चांदनी बार'
में तब्बू ने एक ऐसी महिला का किरदार
निभाया जिसे हालात की वजह से जिस्म
का सौदा करना पड़ता है।

'मंडी' फिल्म पाकिस्तानी राइटर
गुलाम अब्बास की कहानी पर बेस्ड है।
फिल्म में दोहरे मर्दवादी समाज को
उजागर किया गया है। 

'लागा चुनरी में दाग' फिल्म में रानी मुखर्जी
परिवार की जरूरतों को पूरा करने बनारस से
मुंबई जाती है, योग्यता न होने के कारण
उसे जिस्मफरोशी करनी पड़ती है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here