डायबिटीज के बाद भी
फिट हैं ये स्टार्स

Entertainment

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जो देखने में
तो सुपर फिट लगते हैं, लेकिन सालों से
डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन
सालों से टाइप 2 डायबिटीज के मरीज हैं।
लेकिन स्ट्रिक्ट डाइट और रेगुलर चेकअप से
बिग बी शुगर लेवल को मेंटेन रखते हैं।

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर
जब 17 साल की थीं तब उन्हें अपने
डायबिटीज के बारे में पता चला। एक्ट्रेस भी
टाइप 2 डायबिटीज की मरीज हैं।

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार समांथा इन
दिनों खासी चर्चा में हैं। सामांथा 2013 से
ही डायबिटीज की शिकार रही हैं।

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा सालों से
डायबिटीज की पेशेंट हैं। एक्सरसाइज और डाइट
के जरिए वह अपने आप को फिट रखती हैं।

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और
सिंगर निक जोनस भी सालों से डायबिटीज
की चपेट में हैं। वो कई बार इसे लेकर
खुल कर बात कर चुके हैं।