35 साल पहले
9 करोड़ में बनाई थी
महाभारत
Entertainment
आज भारत के दिग्गज फिल्म मेकर
बी. आर. चोपड़ा की 109वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
उन्होंने हिंदी सिनेमा को नया दौर, हमराज, वक्त,
निकाह जैसी फिल्में दी हैं।
बतौर फिल्म जर्नलिस्ट करियर
शुरू करने वाले बी. आर. चोपड़ा का
जन्म लाहौर में हुआ।
बंटवारे के बाद वे भारत आ गए।
उस समय ये अपनी पहली फिल्म लाहौर में
शुरू कर चुके थे, जिसे अधूरा ही छोड़ना पड़ा।
भारत में इन्होंने नए सिरे से करियर
शुरू किया। पहली फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन
उसके बाद एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।
बी. आर. चोपड़ा के ही कोर्ट केस के कारण
मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता टूटा,
जो उस समय का चर्चित अफेयर था।
1988 में टीवी सीरियल ‘महाभारत’
बनाने में बी. आर. चोपड़ा ने 9 करोड़
रुपए खर्च किए थे।
बी. आर. चोपड़ा के संघर्ष के दिनों का
एक किस्सा मशहूर है। एक विदेशी फिल्ममेकर ने हिंदी फिल्मों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि
हिंदी फिल्ममेकर को सिनेमा का ज्ञान नहीं,
उन्हें बस नचाना और गाना दिखाना आता है।
बी. आर. चोपड़ा ने इसके बाद एक ऐसी
फिल्म बनाई, जिसमें एक भी गाना नहीं था।
फिल्म का नाम ‘इत्तेफाक’ था जो बॉक्स
ऑफिस पर भी हिट रही।
सिनेमा में आशा भोसले की एंट्री का
क्रेडिट भी बी. आर. चोपड़ा को जाता है। फिल्म
‘नया दौर’ के गाने ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी’ में
पहली बार आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here