वॉशिंग पाउडर से धुले
बाल-टॉयलेट के पानी से
बनाई कॉफी- क्रिसन परेरा
Entertainment
'सड़क 2' एक्ट्रेस क्रिसन परेरा आखिरकार
जेल से रिहा हो गई हैं। उन्हें UAE की शारजाह
जेल से गुरुवार 27 अप्रैल को लॉ इन्फोर्समेंट
अथॉरिटीज द्वारा रिहा किया गया है।
क्रिसन को दो आदमियों द्वारा
हॉलीवुड की वेब सीरीज के ऑडिशन के
लिए शारजाह भेजा गया, जहां उन्हें ड्रग्स
मामले में फंसाया गया।
क्रिसन परेरा ने जेल के दिनों को याद
करते हुए पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे वह
टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाया करती थीं और
बालों को वॉशिंग पाउडर से धुला करती थीं।
परेरा ने लिखा, ‘मैंने बॉलीवुड मूवीज
भी देखी, मैं रोई, मुझे अपने कल्चर, फिल्मों और
टीवी पर जाने-पहचाने चेहरों को देख हंसी भी आई।
मुझे एक भारतीय होने और इंडियन फिल्म
इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने पर गर्व है।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here