दलजीत कौर
करने वाली हैं
दूसरी शादी

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर
बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ
मार्च में शादी करने वाली हैं।

दलजीत की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली
शादी बिग बॉस फेम शालीन भनौट से हुई थी।
शादी टूटने के 8 साल बाद एक बार फिर
दलजीत कौर प्यार और शादी को मौका दे रही हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए
दलजीत ने खुद अपने रिश्ते को ऑफिशियली
अनाउंस किया और बताया कि वो जल्द शादी
कर के केन्या शिफ्ट होने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
दलजीत 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगी।
17 मार्च को उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी।

दलजीत के होने वाले पति
निखिल पटेल पहले से ही तलाकशुदा हैं।
उनकी दो बेटियां भी हैं।

दलजीत कौर ने एक इंटरव्यू में बताया
कि उन्हें दुबई में एक इवेंट के दौरान निखिल
से प्यार हो गया। निखिल के नाखूनों पर
बेटियों के द्वारा लगाए गए नेल पेंट को
देखकर दलजीत इंप्रेस हो गईं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here