पेरिस में छाईं
दीपिका पादुकोण

Entertainment

दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरिस फैशन
वीक में स्टाइलिश लुक में दिखीं। उन्होंने लग्जरी
ब्रैंड लुई वीटॉन की ड्रेस पहनी हुई थी।

ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ दीपिका ने
ब्लैक लेस की स्टॉकिंग और बूट्स पहने। इस
लुक को हर किसी ने खूब पसंद किया।

दीपिका लुई वीटॉन की ब्रैंड एंबेसडर हैं।
पिछले दिन वह एयरपोर्ट पर इसी ब्रैंड की
जैकेट पहने स्पॉट की गई थीं।

दीपिका पादुकोण 12 मार्च को
ऑस्कर अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटर भी मौजूद रहेंगी।

पिछले दिनों एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ
फिल्म 'पठान' में दिखीं। फिलहाल वह रितिक
रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' और प्रभास के
साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रही हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here