2 पार्ट्स में रिलीज होगी
दीपिका-प्रभास की
'Project K'

Entertainment

‘बाहुबली’ स्टार प्रभास और
दीपिका पादुकोण जल्द ही एक तेलुगू
साइंस फिक्शन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’
में नजर आने वाले हैं।

फिल्म में अमिताभ बच्चन भी
लीड रोल निभाएंगे। मेकर्स की माने तो 
 ‘बाहुबली’ की तरह 'प्रोजेक्ट के' भी
दो पार्ट्स में रिलीज होगी।

'प्रोजेक्ट के' के पहले पार्ट के
इंट्रोडक्शन की शूटिंग खत्म हो चुकी है
और माना जा रहा है कि फिल्म अगले
साल अप्रैल में रिलीज होगी।

मेकर्स के अनुसार ये एक बड़ी
फिल्म साबित होगी। फिल्म वैजयंती
मूवी प्रोडक्शन के 50 साल पूरे होने के
सेलिब्रेशन में बनाई जा रही है।

फिल्म में प्रभास कूल अंदाज
में नजर आएंगे। डायरेक्टर नाग अश्विन
के साथ प्रभास की ये पहली फिल्म है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here