शादी के बाद
देवोलीना मनाएंगी
पहली ईद

Entertainment

देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद
अपनी पहली ईद सेलिब्रेट करने के लिए
एक्साइटेड हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में देवोलीना ने
कहा कि उन्होंने इससे पहले भी शहनवाज के साथ
ईद सेलिब्रेट की, लेकिन एक दोस्त की तरह। 

ये पहली बार होगा जब देवोलीना और
शहनवाज पति-पत्नी की तरह ईद सेलिब्रेट करेंगे।
इस बार देवोलीना ईद में कुछ स्पेशल बनाएंगी,
जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं।

देवोलीना का कहना है कि वो हमेशा से
इफ्तार पार्टीज में शामिल होती आई हैं,
उन्हें ऐसी पार्टीज में जाना अच्छा लगता है। 

देवोलीना ने कहा, 'मुंबई की सबसे अच्छी
बात ये है कि यहां ईद और गणेश चतुर्थी
दोनों त्योहारों में लोगों में एक जैसा
जोश देखने को मिलता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here