कोचेला में परफॉर्म
करने वाले पहले
पंजाबी सिंगर बने दिलजीत
Entertainment
दिलजीत दोसांझ उन पंजाबी सिंगर्स में
शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर विदेश
तक में खूब नाम कमाया है।
अब दिलजीत कैलिफोर्निया में हुए 'कोचेला
वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल' में परफॉर्म
करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं।
दिलजीत ने म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया
और देखते ही देखते यह वायरल हो गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद
बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स कमेंट कर
दिलजीत को बधाई दे रहे हैं।
इवेंट में दिलजीत ने काला कुर्ता, काली पगड़ी,
काले चश्मे के साथ पीले रंग के ग्लव्स पहने। उनका
देसी लुक वहां के लोगों को बहुत पसंद आया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here