डिंपल कपाड़िया
ओटीटी पर
बनेंगी कड़क सास
Entertainment
डिंपल कपाड़िया निर्देशक होमी अदजानिया
की वेब सीरीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो'
से ओटीटी डेब्यू करेंगी।
इस फिल्म में डिंपल के साथ
राधिका मंदाना, अंगिरा धर, और ईशा तलवार
भी नजर आएंगी।
इस वेब सीरीज को 5 मई से 'डिज्नी+हॉटस्टार'
पर देख सकते हैं। डिंपल नए जमाने की बहुओं के
सामने कड़क सास की भूमिका में नजर आएंगी।
डिंपल सीरीज पर कहती हैं, 'सास बहू और फ्लेमिंगो
एक ऐसी कहानी है जो जुनून और अराजकता से
भरी दुनिया में आम लोगों को असाधारण बनाती है।
इसमें कुछ दिलचस्प कैरेक्टर्स भी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here