दीपिका कक्कड़ ने
पति को बताया सुकून 

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन
दिनों  व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं।
वो वीडियो के जरिए फैंस को अपनी रियल
लाइफ के बारे में बताती हैं।

कई फैंस दीपिका को रियल लाइफ में
भी बहुत पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग
ऐसे हैं, जो उन्हें ट्रोल करते हैं।

हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो के
जरिए ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा निकाला।

लोगों ने उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
को लेकर कहा कि प्रेग्नेंसी में दीपिका ने उन्हें
सरप्राइज दिया, लेकिन शोएब ने कुछ नहीं किया।

कई लोगों ने दीपिका की प्रेग्नेंसी पर
सवाल उठाए। उन्हें नौटंकी तक कहा।

दीपिका ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते
हुए कहा, "हां शोएब से मैं ऑब्सेस हूं, क्योंकि
उनके मेरे जिंदगी में आने से मुझे सुकून मिला है।"

अगर शोएब नहीं होते तो मैं खुद कहीं गुम
हो जाती। शोएब ने मुझे इतना प्यार दिया है।
किसी को कोई प्रॉब्लम है तो वो व्लॉग न देखें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here