रेड लाइट एरिया में
फंस गई थी दिव्या दत्ता

Entertainment

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता कई सुपरहिट फिल्मों में
नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने बेबाक अंदाज
से लोगों का दिल जीता। 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान
दिव्या दत्ता ने खुद से साथ घटी एक ऐसी
घटना का खुलासा किया, जिसे याद कर वह
आज भी सिहर जाती हैं। 

एक्ट्रेस ने बताया कि वह विदेश में
एक रेड लाइट एरिया में फंस गई थीं और
उनके पीछे कई प्रॉस्टिट्यूट्स पड़ गईं।

यह घटना साल 2005 की है।
जब दिव्या एक इवेंट के लिए अपनी मां के
साथ नीदरलैंड गई थीं।

इवेंट खत्म होने के बाद दिव्या अपनी
मां के साथ शहर घूमने के लिए निकलीं।
घूमते हुए एक्ट्रेस को पता ही नहीं चला कि
कब रेड लाइट एरिया आ गया।

दिव्या ने बताया, 'मुझे प्रॉस्टिट्यूट्स ने
घेर लिया था। समझ नहीं आ रहा था कि
क्या करें। मैं वहां से भागने लगी तो
प्रॉस्टिट्यूट्स मेरे पीछे दौड़ने लगीं।" 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here