बजट में
एन्जॉय करें OTT 

Entertainment

कई लोग महंगे सब्सक्रिप्शन के कारण
नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का आनंद
 नहीं उठा पाते। अगर आप भी उनमें से
एक हैं तो जानें ये ट्रिक।  

नेटफ्लिक्स के मंथली मोबाइल प्लान की कीमत
149 रुपये है। इस प्लान के तहत ग्राहक नेटफ्लिक्स
प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट को SD
(480p) क्वालिटी में एक्सेस कर सकते हैं। 

अमेजन प्राइम पूरे साल के लिए 599 रुपए
में प्लान दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को
SD कंटेंट मिलता है, जिसे वह सिर्फ अपने
मोबाइल डिवाइस पर ही देख सकते हैं। 

181 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ
आपको डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल योजना का
एक्सेस मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स
को तीन महीने का OTT एक्सेस मिलता है। 

नोट- ये सभी प्लान मोबाइल में ही
इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here