भेड़ चाल का हिस्सा नहीं
बनना चाहती-ईशा देओल

ENTERTAINMENT

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने सिल्वर स्क्रीन
 पर वापसी करने का ऐलान कर दिया है।

ईशा जल्द ही डायरेक्टर सचिन श्रॉफ
की फिल्म 'मैं' से फिल्म इंडस्ट्री में
कमबैक करने वाली हैं।

एक्ट्रेस अपनी वापसी को लेकर बहुत
एक्साइटेड हैं। उनका मानना है कि अब
वो किसी रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।

ईशा का कहना है कि वो अब कुछ प्रूव
 करने के लिए काम नहीं कर रहीं, बस
अच्छा काम करना चाहती हैं।

हाल ही में अजय देवगन के साथ ईशा
 देओल वेब सीरीज 'रुद्रा: द ऐज
ऑफ डार्कनेस’ में दिखी थीं।

एक्ट्रेस मानती हैं कि सिल्वर स्क्रीन को लेकर
 उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर है, जिसके कारण
उनका ये बॉलीवुड कमबैक स्पेशल है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here