बिकनी शूट पर
हेमा मालिनी से
डरती थीं ईशा

Entertainment

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और
एक्ट्रेस ईशा देओल ने 2004 की सुपरहिट
फिल्म धूम में काम किया था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब फिल्म के
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उनसे बिकिनी पहनने
को कहा तो वो श्योर नहीं थीं।

ईशा ने उस वक्त आदित्य से कहा कि उन्हें
एक दिन का समय चाहिए क्योंकि वो इसके लिए
अपनी मां से परमिशन लेना चाहती हैं।

ईशा अपनी मां के पास जाने के पहले
काफी डरी हुई थीं। उन्हें अंदाजा नहीं था कि
उनकी मां आसानी से मंजूरी दे देंगी।

ईशा ने बताया कि मम्मी ने बस
इतना जरूर ध्यान रखने के लिए कहा कि
'यह अच्छी तरह शूट होना चाहिए।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here