फेमस हैं बॉलीवुड
एक्ट्रेसेस के निक नेम

Entertainment

बॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेसेस ऐसी हैं,
जिनके क्यूट निक नेम हैं। करिश्मा और
करीना कपूर को बॉलीवुड में 'लोलो' और
बेबो के नाम से जाना जाता है।

प्रिंयका चोपड़ा का निक नेम
बॉलीवुड में आने के बाद ही चर्चा में आया।
उन्हें इंडस्ट्री में प्यार से लोग पीसी बुलाते हैं। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खुद ही
एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि
घर में बचपन से उन्हें 'आलू' कहकर पुकारते थे।

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के
निकनेम की बात की जाए तो लोग उन्हें
प्यार से ऐश कह कर बुलाते हैं।

80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने
वाली मुमताज का निक नेम 'मोमो' था। वहीं जीनत
अमान को लोग प्यार से 'जीनी बेबी' कहते थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here