इलियाना प्रेग्नेंट हैं?
फैंस ने पूछा-पापा कौन?
Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने
इंस्टाग्राम पर 2 फोटो शेयर कीं। इससे अनुमान
लगाया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं।
इनमें एक फोटो बेबी सूट की है और
दूसरी तस्वीर ‘मामा’ लिखे हुए पेंडेंट की है।
इन फोटोज के साथ इलियाना ने कैप्शन दिया-
'लिटिल डार्लिंग, अब मैं तुमसे मिलने का
इंतजार नहीं कर सकती'।
36 साल की इलियाना मैरिड नहीं हैं।
ऐसे में उनकी इस पोस्ट ने फैंस को
सरप्राइज कर दिया।
फैंस ने कई तरह के सवाल पूछ डाले।
किसी ने लिखा कि शादी कब हुई? तो किसी
ने पूछा कि बच्चे के पापा कौन हैं?
इलियाना ने पोस्ट में साफ नहीं लिखा है
कि वह प्रेग्नेंट हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here