मनोज बाजपेयी
की पत्नी को देख
चौंके फैंस
Entertainment
'फैमिली मैन' एक्टर मनोज बाजपेयी
इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलमोहर'
की वजह से सुर्खियों में हैं।
मनोज की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल
हो रहा है। वीडियो में मनोज पत्नी नेहा के
साथ स्पॉट किए गए।
फैन्स वीडियो के कमेंट्स में नेहा
की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो
पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो
शनाया कपूर जैसी दिखती हैं।
दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैं नहीं
मानता कि ये इनकी पत्नी है। पक्का उठाकर
लाए हैं इसे किसी और के मंडप से।’
मनोज बाजपेयी ने नेहा से साल
2006 में शादी की थी। शादी से पहले उनका
नाम शबाना रजा था। दोनों की मुलाकात नेहा
की डेब्यू फिल्म 'करीब' के बाद हुई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here