पाकिस्तान में बैन थे
फिरोज खान

Entertainment

एक्टर और फिल्ममेकर फिरोज खान की
आज 14वीं पुण्यतिथि है। 

फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक हीरो से
लेकर विलेन का रोल निभाया है। 

धर्मात्मा, यलगार और वेलकम जैसी
फिल्मों में उनके रोल को आज भी
दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं।

अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पाकिस्तान
गए फिरोज खान ने वहां एक सिंगर की बेइज्जती
कर दी थी। जिस वजह से परवेज मुशर्रफ ने
उन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया था।

बेंगलुरु में जन्मे फिरोज ने एक्टिंग में आने के
5 साल बाद तलाकशुदा सुंदरी से शादी कर ली।
दो बच्चे भी हुए, लेकिन कुछ समय बाद वो
एयरहोस्टस ज्योतिका को डेट करने लगे।

इस वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी
उथल-पुथल से भरी रही।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here