15 दिनों में शूट हुआ
रामायण का
पहला एपिसोड

Entertainment

80 के दशक के अंत में टेलीकास्ट हुए
रामानंद सागर की रामायण के पहले एपिसोड को
शूट करने में 15 दिन का वक्त लगा था।

रामायण के एक एपिसोड को शूट करने में
करीब 9 लाख रुपए खर्च हुए थे।

कोविड के समय में भी रामायण को
दोबारा टेलीकास्ट किया गया, जिसे लोगों ने
बहुत पसंद किया।

शो के बारे में बात करते हुए दीपिका ने
एक इंटरव्यू में कहा, 'जब शो शुरू हुआ,
तो मेरी उम्र कम थी। हमें इस बात का अंदाजा
नहीं था कि हम इतिहास रचने जा रहे हैं।’

दीपिका ने बताया कि उस समय
महिलाओं का टीवी पर दिखना अच्छा नहीं माना
जाता था। पहले एपिसोड के लिए सभी 27 दिनों
तक सेट पर रहे, कोई भी घर नहीं गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here