बेरहमी से पीटता था
बॉयफ्रेंड-फ्लोरा सैनी
Entertainment
फेमस एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने कई बार
अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप के बार में
खुलकर बात की है।
कुछ दिन पहले फ्लोरा ने अपना दर्द बयां किया।
उन्होंने बताया कि किस तरह 14 महीने के
रिलेशनशिप में उन्होंने कई तरह की यातनाएं झेलीं।
फ्लोरा सैनी ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पेज पर
वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 20
साल की थीं, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। इसी
दौरान उन्हें एक फेमस प्रोड्यूसर से प्यार हो गया।
फ्लोरा ने कहा, “वह मेरे चेहरे और
प्राइवेट पार्ट्स पर घूसा मारता था। उसने मेरा
फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने
के लिए भी फोर्स किया।"
एक्ट्रेस का कहना है कि वो उन्हें
किसी से भी बात नहीं करने देता था।
एक शाम उसने उनके पेट में जोरदार घूसा
मारा और वो वहां से भाग गई।
फ्लोरा ने आगे कहा, "मैं अपनी
मां के साथ रहने लगी। कई महीनों के
बाद मैं रिकवर हुई और अब मैं काम
पर भी लौट चुकी हूं।"
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here