देवी मां पर फिल्में
रहीं हिट,
मंदिरों में बढ़ी भीड़

Entertainment

'जय संतोषी मां' फिल्म में कनन कौशल,
भरत भूषण, रजनीबाला, बेला बोस और आशीष
कुमार थे। फिल्म इतनी हिट हुई कि कई लोगों ने
संतोषी मां का व्रत रखना शुरू कर दिया। 

फिल्म का इतना असर हुआ कि देश में
कई जगह संतोषी मां के मंदिर बन गए। जबकि
धार्मिक ग्रंथों में इनका कहीं उल्लेख नहीं है।  

फिल्म ने संतोष मां को मां देवी के रूप में
स्थापित कर दिया।

इसी तरह 'माता वैष्णो' फिल्म में
हेमा मालिनी ने मां दुर्गा का रोल प्ले किया था।  

1989 में 'मां वैभव लक्ष्मी' फिल्म हिट रही।
इस फिल्म में आदिर ईरानी और मीरा माधुरी थे। 

'तू ही दुर्गा तू ही काली' फिल्म को
तमिल में रिलीज हुई थी। फिल्म इतनी हिट रही
कि बाद में इसकी हिंदी डबिंग भी की गई। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here