हॉलीवुड क्रिटिक्स
एसोसिएशन अवॉर्ड्स
में RRR ने जीते 4 अवॉर्ड्स

Entertainment

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म
 अवॉर्ड्स में फिल्म RRR ने कुल 4
 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं।

राम चरण और जूनियर एनटीआर की
इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट
इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ओरिजिनल
 सॉन्ग और बेस्ट स्टंट कैटेगरी में ट्रॉफीज
अपने नाम की हैं।

अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे डायरेक्टर
एस एस राजामौली ने ये सम्मान देश के
सभी फिल्म मेकर्स को डेडिकेट किया है।

RRR स्टार रामचरण भी राजामौली के
 साथ अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। खुशी जाहिर
करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैंने स्टेज पर
आने की उम्मीद नहीं की थी। हमें इतना
 प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

1 महीने पहले ही ऑस्कर 2023 के
फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट में
 भारतीय फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’
 को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी
में नॉमिनेट किया गया था।

उम्मीद की जा रही है कि ऑस्कर
में भी फिल्म RRR का गाना 'नाटू-नाटू'
कमाल कर दिखाएगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here