हनी सिंह को पसंद थीं
‘हेल्दी’ शहनाज
Entertainment
हिप हॉप सिंगर हनी सिंह हाल ही में
शहनाज गिल के टॉक शो देसी वाइब्स
में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शो में दोनों ने अपनी फिटनेस जर्नी के
बारे में बात की। हनी सिंह ने शहनाज से
कहा कि वो वजन कम करने से पहले
काफी बेहतर दिखती थीं।
अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में
बात करते हुए हनी सिंह ने कहा कि उन्हें
वजन कम करने और वापस शेप में आने
में 2 साल का समय लगा।
शहनाज ने जब हनी सिंह से पूछा कि
एक लड़की ऐसा क्या करे कि आपको उससे
प्यार हो जाए? तो उन्होंने जवाब दिया- ‘उसे वजन
बढ़ाना होगा और कुछ नहीं करना है।'
शहनाज ने ये भी बताया कि जब कोई
चबी होता है, तो उसके लिए इस इंडस्ट्री में
काम पाना मुश्किल हो जाता है।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खाने की क्रेविंग
बहुत होती है, लेकिन कंट्रोल करना पड़ता है।
शहनाज ने बताया कि जल्द ही एक फिल्म
के लिए वो अपना वजन बढ़ाने वाली हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here