शाहरुख की बेटी
बनना चाहती है
चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत

Entertainment

रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म
 ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की छोटी-सी स्वीटू तो
आपको याद होगी ही। 8 साल की इस बच्ची
का नाम है इनायत वर्मा। 

अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली
इनायत अब इंडस्ट्री की डिमाडिंग
चाइल्ड आर्टिस्ट हैं।

इनायत ने पहली बार 4 साल की उम्र से
कैमरा फेस किया था। 2020 में आई फिल्म लूडो
में अभिषेक बच्चन की बेटी बनीं।

इनायत को मम्मी-पापा के अलावा
स्कूल से भी बहुत सपोर्ट मिला। 2022 में जब
फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' रिलीज हुई, तब स्कूल वालों
ने क्लास के कुछ बच्चों को एक थिएटर में
फ्री में ये फिल्म दिखाई थी।

'तू झूठी मैं मक्कार' में इनायत का
सिलेक्शन बिना किसी ऑडिशन के हुआ। बिना
किसी ऑडिशन ही उनके कॉस्ट्यूम ट्रायल हुए।

इनायत शाहरुख खान के साथ काम करना
चाहती हैं। उन्हें एक बार उनसे मिलने का मौका था,
लेकिन वो मिल नहीं पाई। इनायत किसी मूवी में
शाहरूख की बेटी का रोल प्ले करना चाहती हैं।

फिल्मों में काम करने के दौरान इनायत को
ढेर सारे गिफ्ट्स भी मिले। अभिषेक बच्चन ने
उन्हें IPad दिया। तू झूठी मैं मक्कार के समय
श्रद्धा कपूर ने उन्हें यूनिकॉर्न का बैग दिया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here