इरफान प्यार के लिए
धर्म बदलने को तैयार थे 

Entertainment

NSD में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली
लड़की सुतापा से परवान चढ़ा इरफान खान का
प्यार और शुरू हुई दिलचस्प लव स्टोरी। 

सुतापा NSD में एडमिशन के लिए
आईं तो सीनियर बनकर इरफान की रैगिंग
कर डाली। इरफान नहीं जानते थे कि वो
भी एडमिशन के लिए आई हैं।

क्लास में जब इरफान ने सुतापा को देखा
तो समझ आया कि उनके साथ शरारत हुई है।
सुतापा शातिर हैं ये सोचकर इरफान ने
उनसे दूरी बनाना बेहतर समझा। 

वक्त के साथ गलतफहमी मिटी।
सुतापा ने इरफान के लिए ट्रांसलेटर का
काम किया और उन्हें दिल्ली के
माहौल में ढलना सिखाया। 

सुतापा-इरफान में गहरी दोस्ती हुई।
वक्त के साथ दोनों को समझ आ गया कि
उन्हें लाइफ साथ बितानी है, लेकिन
आई लव यू किसी ने नहीं कहा। 

दिल्ली से पहले इरफान, फिर सुतापा
मुंबई पहुंचे। कुछ समय तक दोनों साथ रहे,
फिर घर लेने का प्लान बनाया।

घर खरीदने के लिए जॉइंट लोन
अप्लाई करना था इसलिए सुतापा और
इरफान ने शादी का फैसला किया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here