पाक जासूस निकला
जगजीत सिंह का फैन

Entertainment

गजल सम्राट के नाम से मशहूर
जगजीत सिंह की आज 82th बर्थ एनिवर्सरी है।

मखमली आवाज के धनी जगजीत
पढ़ाई में अच्छे नहीं थे, इसलिए पिता ने उन्हें
संगीत की शिक्षा दिलवाई। 

कॉलेज के दिनों में जब जगजीत सिंह के पास
पैसों की कमी होती तो कैंटीन वाला गजल सुनाने
के बदले उधार में कॉफी पिलाता था।

लता मंगेशकर भी जगजीत सिंह की गजल सुनना
पसंद करती थीं। मुंबई में जगजीत सिंह के कॉन्सर्ट
में वो टिकट खरीद कर उन्हें सुनने जाती थीं। 

जगजीत सिंह ने चित्रा से शादी करने से
पहले उनके EX हसबैंड देबू से परमिशन ली थी।
जगजीत और चित्रा की गजलें सुपरहिट रहीं। 

जगजीत सिंह-चित्रा के साथ कॉन्सर्ट करने
पाकिस्तान पहुंचे। पाक सरकार ने जगजीत को
बैन कर दिया और उनके पीछे जासूस लगा दिया। 

जासूस जगजीत और चित्रा से मिलने
कमरे में पहुंचा। जगजीत ने उससे पूछा, ‘क्या तुम
जासूस हो?’उसने ‘हां’ में जवाब दिया। 

पाकिस्तानी फ्लाइट से जगजीत सिंह दिल्ली
आ रहे थे, क्रू ने उनसे गजल की गुजारिश की। 

जगजीत सिंह की पूरी गजल सुनने के लिए
पायलट ने कंट्रोल रूम में कॉल कर आधे घंटे
तक लैंडिंग न कराने की इजाजत ली।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here