शिखर के साथ
बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी
जान्हवी कपूर

Entertainment

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को
मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जान्हवी अपनी
फैमिली और शिखर के साथ ट्रिप पर गई हैं,
जहां वो अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी।

एयरपोर्ट पहुंचते ही पहले जान्हवी
और खुशी अंदर गईं। उसके बाद बोनी कपूर
और लास्ट में शिखर ने एंट्री ली।

रिपोर्ट्स की माने तो जान्हवी और
शिखर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों
को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।

जान्हवी और शिखर ने फिलहाल अपने
रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं
किया है। 6 मार्च को जान्हवी का बर्थडे है,
जिसे एक्ट्रेस शिखर और फैमिली
के साथ सेलिब्रेट करेंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here