मां को याद कर
इमोशनल हुईं
जान्हवी 

Entertainment

जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर
पोस्ट शेयर कर लिखा कि वो अपनी मां
श्रीदेवी को हर जगह तलाश करती हैं। 

जान्हवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां
श्रीदेवी की फोटो शेयर कर लिखा कि वो
अपनी मां को बहुत याद करती हैं और उन्हें
प्राउड फील करवाना चाहती हैं।

जान्हवी ने लिखा कि उनका दिन उनकी
मां श्रीदेवी से ही शुरू होता है और उन्हीं पर खत्म।
वो जो कुछ भी करती हैं, हमेशा अपनी
मां के बारे में ही सोचती रहती हैं। 

एक यूजर ने जान्हवी की पोस्ट
पर कमेंट किया- अपने काम को अपना 
200% दें। आपकी मां के लिए एक्टिंग
हमेशा पहला प्यार था।

यूजर ने लिखा कि जब भी लगे कि
आप अपना बेस्ट नहीं दे पा रही हैं, हमेशा
ये सोचकर परफॉर्म करें कि आपकी
मॉम आपको डांट रही हैं।

यूजर ने कहा कि जान्हवी के काम
से उनमें श्रीदेवी की झलक दिखनी चाहिए,
ताकि महसूस हो कि वो आज भी जिंदा हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here