राजेश खन्ना की
वजह से अमीर बने
जावेद अख्तर
Entertainment
अरबाज खान के चैट शो में जावेद अख्तर
ने पुरानी यादों को शेयर करते हुए
राजेश खन्ना और सलीम को याद किया।
जावेद अख्तर ने बताया- राजेश खन्ना
की वजह से ही मैंने और सलीम खान
ने काफी पैसे कमाए।
अंदाज फिल्म का फर्स्ट हाफ लिखा
जा चुका था, लेकिन राजेश खन्ना को यह
स्क्रिप्ट बिल्कुल पसंद नहीं थी।
राजेश खन्ना फिल्म के लिए 2.5 लाख
का साइनिंग अमाउंट ले चुके थे और उन्हें
कार्टर रोड पर घर खरीदना था।
राजेश खन्ना ने फिल्म मेकर से बात की
और जावेद अख्तर व सलीम को अच्छी कहानी
लिखने के एवज में 5-5 हजार रुपए दिए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here